Breaking News

जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अण्डर 25 पुरूष वर्ग में जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल आयोजित

जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अण्डर 25 पुरूष वर्ग में जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल आयोजन।



(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनि। बीसीसीआई के निर्देशानुसार एवं क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के तत्वावधान में रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा खेल मैदान अगस्त्यमुनि में अण्डर 25 पुरूष वर्ग में जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें 33 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी तथा सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण विगत दो वर्ष बीसीसीआई का घरेलू सीजन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। वर्ष 2019-20 में तो कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी। जबकि 2020-21 में सीनियर वर्ग में केवल मुश्ताक अली ट्रॉफी का ही आयोजन किया जा सका था। अण्डर 23 आयु वर्ग में प्रतियोगिता न होने के कारण ऐसे में कई खिलाड़ी बिना खेले ही इस आयु वर्ग से बाहर हो गये।

 ऐसे खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई ने पुरूष अण्डर 23 आयु वर्ग को पुरूष अण्डर 25 आयु वर्ग में परिवर्तित कर दिया है। जिसके बाद सीएयू ने सभी जनपदों को अण्डर 25 पुरूष वर्ग में चयन/ट्रायल हेतु निर्देश जारी किए । इन्हीं निर्देशों के तहत रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने जिला स्तरीय चयन/ट्रायल कोविड 19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए आयोजित किया। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल के द्वारा 15 सदस्यीय टीम बनाई जायेगी, जो देहरादून में आयोजित होने वाली अन्तर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। 

सीएयू द्वारा अर्न्तजनदीय लीग प्रतियोगिता की तिथियां घोषित होते ही एसोसियेशन अपनी टीम की घोषणा भी कर देगा। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि देहरादून अन्तर्जनदीय लीग में प्रतिभाग करने से पहले टीम का तीन दिवसीय कैम्प लगाया जायेगा। इस मौके पर एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र बाजपेई, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य त्रिभुवन बिष्ट, हरीश गुसाईं, भोपाल सिंह रावत, वीरपाल लाल, मनवर नेगी, दीपक रावत, विकास, चयनकर्ता अतुल उनियाल एवं सत्येन्द्र गुसाईं आदि थे। 

No comments