Breaking News

पैर फिसलने से चट्टान से गिरा व्यक्ति,देवदूत बनकर आधी रात को पहुंची रेस्क्यू टीमें,किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल।

पैर फिसलने से चट्टान से गिरा व्यक्ति,देवदूत बनकर आधी रात को पहुंची रेस्क्यू टीमें,किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल।


(Tehelka uk न्यूज)

रुद्रप्रयाग -पोखरी मोटर मार्ग घिमतोली से लगभग 03 किलोमीटर आगे  ग्राम मल्ला तलगढ के नजदीक सड़क से एक ब्यक्ति  का पैर फिसल कर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया ।

 सूचना पर DDRF टीम मुख्यालय, SDRF, स्थानीय पुलिस द्वारा घायल ब्यक्ति का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। जिनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।


*घटना का विवरण-*

घायल ब्यक्ति -01

नाम - कुलदीप सिंह पुत्र स्व गजपाल सिंह 

ग्राम -मल्ला तलगढ  

जिला -रुद्रप्रयाग

No comments