सोनप्रयाग में घोड़े के धक्के से नदी किनारे गिरा व्यक्ति, SDRF ने त्वरित गति से किया रेस्क्यू।
सोनप्रयाग में घोड़े के धक्के से नदी किनारे गिरा व्यक्ति, SDRF ने त्वरित गति से किया रेस्क्यू।
(Tehelka uk न्यूज)
रुद्रप्रयाग।आपदा प्रबंधन कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग से उपनिरीक्षक अशीष डिमरी द्वारा बताया गया है कि सोनप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई थी पावर हाउस सोनप्रयाग के पास एक व्यक्ति को घोड़े से साइड लगने के कारण नदी में गिरने की सूचना है उक्त सूचना पर SDRF निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को घायल अवस्था में निकालकर स्टेचर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया व अस्पताल भेजा जा रहा है।
No comments